डीवीसी, डीएसटीपीएस में हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ

single balaji

दुर्गापुर (अंडाल) : दिनांक 01 सितंबर 2025 को दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र, अंडाल में हिंदी पखवाड़ा वर्ष – 2025 (01 से 14 सितंबर) का उद्घाटन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इसका समापन 20 सितंबर, 2025 को कवि गोष्ठी-सह-पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।

राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति, डीएसटीपीएस के तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्री राम प्रवेश साह, वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री सुकदेव खाँ, महाप्रबंधक श्री एस. आर. पांडा, उप महाप्रबंधक श्री संदीप कर्मकार, श्री श्रीकांत गेडाला तथा प्रबंधक एवं राजभाषा नोडल अधिकारी श्रीमती पूनम यादव आदि ने संयुक्त रूप से सद्भावना मंगलदीप प्रज्वलित किया।

तदुपरांत परियोजना प्रधान श्री राम प्रवेश साह ने उपस्थित मंडली को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई तथा नराकास, दुर्गापुर से प्राप्त “राजभाषा शील्ड (तृतीय पुरस्कार)” को समर्पित करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।

WhatsApp Image 2025 09 01 at 5.43.36 PM

अभिव्यक्ति : मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के अभिवादन के पश्चात् उप महाप्रबंधक (मा.सं.) श्री श्रीकांत गेडाला ने स्वागत-सह-उद्घाटन भाषण दिया। समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रधान श्री राम प्रवेश साह ने शुभकामनाएँ व्यक्त की और हिंदी पखवाड़े की सफलता की कामना की। आगे उन्होंने कहा कि हिंदी बड़ी मीठी भाषा है। यह केवल हमारी राजभाषा ही नहीं, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता की सशक्त कड़ी भी है। उन्होंने कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार से प्रशासनिक कार्यों में सरलता और प्रभावशीलता आती है। उन्होंने उल्लेख किया कि हमारी परियोजना के प्रत्येक अनुभाग में निर्धारित लक्ष्य से अधिक कार्य हिंदी में किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिल-जुलकर प्रयास करें, ताकि राजभाषा कार्यान्वयन के हर क्षेत्र में शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में हो। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विशेष आग्रह किया कि वे तकनीकी और प्रशासनिक क्षेत्रों में हिंदी का प्रयोग बढ़ाएँ, जिससे राजभाषा नीति का उद्देश्य पूर्ण हो सके। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी को कार्य और व्यवहार की भाषा बनाते हुए इसके प्रयोग को और अधिक सशक्त बनाया जाए।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार व्यास ने कहा कि भाषा व्यक्ति के आत्मसम्मान से गहराई से जुड़ी होती है। हिंदी में वह शक्ति है कि हम अपनी भावनाओं और विचारों की सटीक अभिव्यक्ति सरलता से कर सकते हैं। कार्यक्रम को परियोजना के हिंदी अधिकारी श्री इस्माईल मियाँ ने संचालित किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को समाप्त घोषित किया ।

WhatsApp Image 2025 09 01 at 5.43.36 PM 1

उपस्थिति : समारोह में उप महाप्रबंधक श्री विशाल अग्रवाल, श्री ऋषिकेश कुमार, देबकान्ति गुप्ता भाया, श्री बाबलु घोष, श्रीमती सौमिता रॉय, श्री मृणाल कान्ति मंडल, सेख मोकार्रब हुसैन, वरिष्ठ प्रबंधक श्री रवींद्र कुमार रवि, श्री अशोक स्वाईं, श्री दिलीप कुमार, श्रीमती संजुलता मोहंती, श्री शुभ्रशंखा साहा, प्रबंधक अनुपमा तिवारी, श्रीमती प्रिया कुमारी रंजन, मु. शमीम अहमद, श्री जितेंद्र कुमार रजक, श्री पतरस हाँसदा, उप प्रबंधक श्री एस मंडल, सहा. प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार, कार्यपालक तनवीर अख्तर सहित अधिकाधिक संख्या में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

ghanty

Leave a comment