आसनसोल रेलवे स्टेशन से रेल पार जाने वाले पुल के नीचे पानी जमाव से हर आने जाने वाले यात्री एवं आम आदमियों को हो रही है परेशानी, सड़क पर ड्रेन के ढक्कन भी खुल चुके हैं, जिस पर कभी भी कोई भी दुर्घटना बड़ी घट सकती है ,आने जाने वाले यात्री इस ड्रेन में समा सकते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है, राहुल कुमार नाम के एक राह चलते युवक ने कहा कि हर साल की तरह यहां पर बारिश थोड़ी सी होने के बाद भी पानी जम जाता है रेल प्रशासन बड़े-बड़े रेलवे स्टेशनों को बनाने में संवारने में लगा है ,कम से कम रास्ते भी सवारने चाहिए जब से यह बगल में माल बना है इसके कारण यहां पर पानी जमना शुरू हो गया है ,पानी इतना जाम है के मोटरसाइकिल जाने वाले भी नहीं जा पा रहे हैं, कमर तक पानी भर जा रहा है चारों तरफ रेल उन्नति कर रहा है लेकिन आसनसोल का रेलपार जाने वाला यह ब्रिज अभी तक उन्नति नहीं कर पाया, ब्रिज के नीचे जो ट्रेन है उनके ढक्कन भी खुल चुके हैं जब तब घटनाएं घट सकती है इस गंदे पानी के बीच में होकर जनता एवं यात्रियों को जाना पड़ रहा है हम आसनसोल के डीआरएम से अनुरोध करेंगे कि इस स्थिति को देखें और इसमें सुधार करें जिस तरह से स्टेशनों एवं रेल में नवीनीकरण किया जा रहा है इन रास्तों को भी नवीनीकरण किया जाए क्योंकि जब रास्ते ठीक होंगे तभी पैसेंजर आएंगे अन्यथा यात्री नहीं रहने से रेल किस काम की।