City Today News

monika, grorius, rishi

भारी बारिश से रेल सेतु के नीचे जल जमाव स्कूली बच्चे यात्री फसे

आसनसोल से सौरभ शर्मा का रिपोर्ट : शुक्रवार के दिन आसनसोल में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया, आसनसोल का व्यस्ततम रास्ता स्टेशन रोड यहां पर स्टेशन जाने के रास्ते के ठीक ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर पानी जमा हो गया पानी इतना जमाव हो गया कि कई वाहन जहां तहा रुक गए, पैदल जाने वाले भी नहीं जा पा रहे हैं ना ही आ पा रहे हैं, एक ऑटो ड्राइवर ने कहा कि 2 घंटे से हम यहां खड़े हैं स्कूल के बच्चों की छुट्टी हो चुकी है मैं स्कूल के बच्चों को लेने के लिए जाना था लेकिन इतना पानी है कि वहां आगे जा ही नहीं रहा है और जाम की स्थिति बनी हुई है, वही इस स्थिति को देखते हुए देखा गया की स्कूल के बच्चे भी ब्रिज के सामने खड़े हैं, इतनी पानी का जमाव होने से पानी तकरीबन 3 फुट 4 फुट पानी आ चुका है जिसके कारण बच्चे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं, कई वाहन इधर से उधर नहीं जा पा रहे हैं ,आसनसोल स्टेशन से उतरने वाले कई यात्री फंसे हुए हैं अर्थात इस ब्रिज के नीचे से आर पार नहीं किया जा रहा है इसके साथ-साथ जो इमरजेंसी सेवाएं इस ब्रिज से होकर कई लोग जिला अस्पताल या अन्य चिकित्सा सेवा के लिए जाते हैं वह भी पूरी पूरी ठप पड़ी है, लेकिन आये दिन इस तरह की समस्याओं से आसनसोल वासियों को गुजरना पड़ता है ,अभी तक खबर लिखे जाने तक समस्या जस की तस बनी हुई थी कई स्कूली बच्चे जहा खड़े थे अभी भी कई जगह पर खड़े हैं।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment