आसनसोल। शहर का माहौल इस समय पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। हटन रोड स्थित यूथ क्लब और सिटी टुडे नेटवर्क की ओर से इस वर्ष गणेश पूजा का आयोजन पूरे श्रद्धा और भव्यता के साथ किया गया। मंगलवार की देर शाम पूजा का शानदार उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ और बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना विधिवत की गई।
पूरे क्लब परिसर को आकर्षक रोशनी और थीम आधारित सजावट से सजाया गया, जिससे पंडाल किसी बड़े उत्सव स्थल जैसा नजर आ रहा था। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगातार लगा रहा। शहरवासी गणपति बप्पा के चरणों में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते नजर आए।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमर चटर्जी, मेयर परिषद गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद शिखा घटक, शाहिद परवेज, राजू वाधवा, अखिलेश चौरेसिया, प्रोबल बोस, बुम्बा मुखर्जी, सौम्य कुमार साधु, सुजीत बाल्मिकि, निशात अहमद, राकेश शर्मा, राजू सलूजा, साइकत मुखर्जी, विनोद यादव और संजय सिन्हा जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पूरे इलाके में इस आयोजन को लेकर उत्साह का वातावरण देखने को मिला। आयोजन समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए, वहीं युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया। आयोजन समिति ने इसे आसनसोल की धार्मिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बताया।
इस बार की गणेश पूजा सिर्फ धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज में एकता और उत्साह का संदेश देने वाला उत्सव बन गया।