• nagaland state lotteries dear

हटन रोड में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कनाडा और अमेरिका के लोगों से ठगी, 6 गिरफ्तार

आसनसोल: हटन रोड इलाके में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यहां एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका और कनाडा के नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

2

गिरफ्तार आरोपियों में कई युवक रेलपार क्षेत्र के निवासी हैं। ये लोग खुद को एंटीवायरस कंपनी के प्रतिनिधि बताकर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर हैक कर उनसे ठगी करते थे। इस मामले को लेकर आज शाम साइबर थाना में पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैयद रिजवी, अतहर अली आजम, मोहम्मद रजवान, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद निहाल और राजीव गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

ghanty

Leave a comment