हर्षवर्धन हत्याकांड: कानून के रखवालों को CP ने किया सम्मानित

single balaji

👉 हाल ही में स्पेशल जज ने दो दोषियों को सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा

आसनसोल : हर्षवर्धन चौहान उर्फ बिट्टू (23) हत्याकांड मामले में आरोपियों को दोषी साबित कराने और सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कानून के 2 रखवालों को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC)के पुलिस आयुक्त (CP) सुनील कुमार चौधरी ने बुधवार को सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करने वालों में जांच अधिकारी SI गौतम कर्माकर और लोक अभियोजक (PP) चित्तरंजन डे शामिल हैं। CP श्री चौधरी ने अपने दफ्तर में दोनों को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित करते हुए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।

बता दें कि 17 अक्तूबर 2020 को हर्षवर्धन चौहान की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसके दो दोस्तों राहुल अंकुरिया और मोहम्मद याकूब उर्फ ​​सुशील को गिरफ्तार किया गया था। 5 वर्षों तक आसनसोल जिला अदालत में सुनवाई प्रक्रिया चली। कुछ दिनों पहले ही स्पेशल जज ने दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

ghanty

Leave a comment