कुल्टी से सत्येन्द्र यादव के रिपोर्ट : कुल्टी थाना क्षेत्र के वार्ड 70 स्थित लोको लाइन हरिजन बस्ती में गुरुवार रात छठ पर्व के दौरान भयानक हिंसक हमला हुआ। हमलावरों ने लाठी, डंडे और तलवार से महिलाओं और पुरुषों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोगों के सिर फट गए और तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आईं।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सूचना मिलते ही कुल्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस घटना से बस्ती में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये हमला जुए के अड्डे को लेकर पहले से चल रहे विवाद का परिणाम है। हमलावरों ने छठ पूजा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर हमला कर दिया।
आक्रोशित लोगों का थाने का घेराव पीड़ित परिवार ने कुल्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद विरोध समाप्त हुआ।
महिलाओं और बुजुर्गों पर भी नहीं किया रहम इस हिंसक घटना में महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ितों में से 30 वर्षीय सिकंदर हरिजन, महेंद्र दास और संतोष निदास गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बुजुर्ग महिला मालती देवी, जिन्होंने छठ का व्रत रखा था, पर भी हमला किया गया, जिससे बस्ती के लोग बेहद डरे हुए हैं। बस्ती के लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं और उनका कहना है कि हरिजन होने के कारण उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है।
पुलिस पर आरोप, न्याय की उम्मीद बस्ती के लोगों का कहना है कि हरिजन समुदाय होने के कारण उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस से न्याय की उम्मीद में सभी पीड़ित परिवार और बस्तीवासी इंतजार कर रहे हैं कि कब हमलावरों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।