दुबई एयर शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश, हादसे में हिमाचल के पायलट की मौत

single balaji

दुबई : दुबई एयर शो में शुक्रवार को आयोजित उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारतीय तेजस लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। वायु सेना ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2:10 बजे तेजस एम के-1 प्रदर्शन के दौरान डेमो उड़ान भर रहा था, तभी अचानक विमान अनियंत्रित हो गया और नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही पलों में काले धुएं का गुबार हवा में फैल गया। बता दें कि हादसे का शिकार बने पायलट विंग कमांडर नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां क्षेत्र से संबंध रखते थे। नमन स्याल 37 वर्ष के थे। उनकी पत्नी भी वायुसेना में हैं।

2 22

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने हादसे पर शोक जताया। भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित गई है। वायुसेना की ओर से हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।

घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘दुबई एयर शो में हुए तेजस विमान हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िला के वीर सपूत नमन स्याल के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट खो दिया है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’

03

नगरोटा बगवां की पंचायत सेराथाना के वार्ड नंबर सात निवासी नमन सियाल (37) पुत्र जगन्नाथ वर्तमान में कोयंबटूर में तैनात थे। छह दिन से दुबई में आयोजित एक एयर शो में भाग ले रहे थे। फाइटर जेट तेजस के क्रैश होने से नमन सियाल बलिदान हुए हैं।

दुबई एयर शो के बारे में जानें

‘द फ्यूचर इज हियर’ थीम के तहत यह एयर शो 17 से 21 नवंबर तक दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में आयोजित हो रहा है। यह दुबई एयर शो का 19वां संस्करण है। इस बार 200 से अधिक विमानों का रिकॉर्ड प्रदर्शन किया जा रहा। इसमें कमर्शियल, मिलिट्री, प्राइवेट जेट, यूएवी और नई पीढ़ी की एयरोस्पेस तकनीकें शामिल हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा फ्लाइंग और स्टैटिक डिस्प्ले है। आयोजन में 148,000 ट्रेड विजिटर्स और 115 देशों से आए 490 सैन्य और नागरिक प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं।

ghanty

Leave a comment