गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कुलदीप सिंह सलूजा की ₹40,000 की विशेष सेवा!

single balaji

आसनसोल: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर आसनसोल के समाजसेवी और सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा ने एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय महिंदर कौर सलूजा की स्मृति में उखड़ा गुरुद्वारा साहिब के शौचालय पुनर्निर्माण कार्य के लिए ₹40,000 की सेवा राशि अर्पित की।

गुरुद्वारे के पुराने शौचालय लंबे समय से खराब हालत में थे, जिसकी जानकारी सोसाइटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने दी। इसके बाद सलूजा ने बिना देर किए प्रकाश पर्व के अवसर पर सेवा का निर्णय लिया।

कुलदीप सिंह सलूजा ने भावुक होकर कहा,

“यह सेवा गुरु महाराज ने अपने ही करवाई है। सब कुछ गुरु महाराज का ही दिया हुआ है। हम सिर्फ एक माध्यम हैं जो गुरु घर की सेवा करने का सौभाग्य पाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि उनकी यही कामना है कि गुरु महाराज सदा उन्हें और समाज को सेवा का अवसर देते रहें।

इस अवसर पर उखड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सलूजा को सम्मानित भी किया गया। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर किया गया यह कदम न केवल सेवा भावना का परिचायक है, बल्कि यह समाज में निःस्वार्थ योगदान और आस्था की जीवंत मिसाल भी बन गया है।

स्थानीय सिख समाज ने सलूजा परिवार की इस सेवा की खुले दिल से सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज को प्रेरित करते हैं कि गुरु घर की सेवा सबसे बड़ा पुण्य है।

ghanty

Leave a comment