एडवांस मनी वापस मांगने पर कनपटी पर सटाई बंदूक, सालानपुर में सनसनी, आरोपी अरेस्ट

single balaji

👉 बंदूक के साथ पकड़ाए आरोपी को पुलिस ने भेजा कोर्ट, मांगा रिमांड, बोलेरो जब्त, जमीन खरीद-बिक्री का मामला

सालानपुर (आसनसोल) : जमीन की खरीददारी के लिए एडवांस मनी के तौर पर दी गई एक लाख रुपये वापस लौटाने की मांग करने पर जबरन वाहन में बैठाकर कनपटी पर बंदूक सटाकर डराने-धमकाने के जुर्म में सालानपुर थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जॉय गोरांई के रूप में हुई है। वह फुलबेरिया-बोलकुंडा ग्राम पंचायत के बोलकुंडा गांव का निवासी है। पुलिस को उसके पास से एक बंदूक भी बरामद हुई है। मामले में पीड़ित पल्लब तिवारी की ओर से रूपनारायणपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। घटना को लेकर इलाके में सनसनी है।

घटना के बारे में पता चला है कि सालानपुर के सामडी पंचायत के पहाड़गोड़ा इलाके में जमीन का 33 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए पल्लब ने जॉय को एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिये थे। जांच-पड़ताल में बाद में पल्लब को पता चला कि जमीन के असल मालिक ने उस जमीन को पहले ही किसी और को बेच दिया है। इसके बाद पल्लब ने जॉय से अपने एडवांस पैसे वापस लौटाने की मांग की। कई बार दोनों में इस एडवांस मनी को लेकर बात-विवाद हुआ।

पल्लब ने अपनी शिकायत में बाताय कि रविवार दोपहर जॉय ने उन्हें केंदुआडी चौराहे पर बुलाया और अपनी बोलेरो गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी के अंदर पैसे वापस करने की बात उठी तो मामला एकदम से बदल गया। जॉय ने अचानक बंदूक निकालकर उनके कनपटी पर तान दिया। दोनों में काफी विवाद होने लगा। आस-पास के लोग भी जुट गए। लोगों ने किसी तरह से पल्लब को गाड़ी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

खबर पाकर रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। जॉय को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया और बोलेरो गाड़ी ज़ब्त कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया और उसके रिमांड की मांग की है।

ghanty

Leave a comment