आसनसोल जमुड़िया ओधोगिक क्षेत्र के सत्तार गांव की स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करने वाले उसी क्षेत्र के निवासी शिबू टुडू की कल रात मृत्यु हो गई l जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके परिजन को नौकरी की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मोहन सोरेन नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि इस फैक्ट्री में काम करने वाले शिबू टुडू की बुधवार रात अचानक मौत हो गई, उनके दो बच्चे हैं घर में कमाने वाला वही एक था l इसलिए सीबू के परिवार के भरण-पोषण के लिए नौकरी की मांग को लेकर बुधवार रात से ही धरना चल रहा है l