City Today News

monika, grorius, rishi

जमुड़िया में नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आसनसोल जमुड़िया ओधोगिक क्षेत्र के सत्तार गांव की स्पंज आयरन फैक्ट्री में काम करने वाले उसी क्षेत्र के निवासी शिबू टुडू की कल रात मृत्यु हो गई l जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके परिजन को नौकरी की मांग को लेकर फैक्ट्री के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मोहन सोरेन नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि इस फैक्ट्री में काम करने वाले शिबू टुडू की बुधवार रात अचानक मौत हो गई, उनके दो बच्चे हैं घर में कमाने वाला वही एक था l इसलिए सीबू के परिवार के भरण-पोषण के लिए नौकरी की मांग को लेकर बुधवार रात से ही धरना चल रहा है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment