City Today News

monika, grorius, rishi

गौरांडी जाने वाली सड़क की बदहाल अवस्था, जनता परेशान

सालानपुर : रूपनारायणपुर से गौरंदी तक सड़क की हालत खराब है, भारी बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी कट गयी है, ऐसा लग रहा है कि रूपनारायणपुर आमडंगा जंक्शन से थोड़ा आगे जाने पर सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है l ताबाड़ी गांव के पास पिच के पास एक बड़े क्षेत्र में यह दृश्य सामने आया है, जिससे राहगीरों को काफी दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है l गड्ढों से भरी यह सड़क अब और भी खतरनाक हो गई है l मालूम हो कि गौरांडी रोड पर इस स्थान पर कल्वर्ट का मुहाना बंद होने से सड़क के ऊपर से बारिश का पानी बहने के कारण पुलिया के पास की मिट्टी कट गयी है l स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की तुरंत मरम्मत करायी जाये नहीं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment