कुलटी गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा के दौरान प्रेरणादायक घटना, पुलिस की मानवता से बचीं 10 छात्राएं

unitel
single balaji

कुलटी उच्चमाध्यमिक परीक्षा के दौरान कुलटी गर्ल्स कॉलेज में एक प्रेरणादायक घटना सामने आई। परीक्षा के दिन अपना प्रवेश पत्र घर पर भूलकर परीछा देने पहुंच गईं। इस घटना के बाद दस छात्राएं घबराहट में थीं।इस दौरान कुलटी ट्रैफिक गार्ड के ओसी एवं उनके टीम ने मानवीय पहल करते हुए त्वरित कदम उठाए। उन्होंने दस छात्राओं को उनके घर तक पहुंचाया, प्रवेश पत्र लाने में मदद की और समय पर परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया।
पुलिस की इस तत्परता से छात्राओं के परिजनों ने राहत महसूस की और उनकी प्रशंसा की। एक अभिभावक ने कहा, “पुलिस का यह प्रयास सच में सराहनीय है। हमारी बेटियां समय पर परीक्षा दे सकीं।”

ghanty

Leave a comment