City Today News

monika, grorius, rishi

गिरिडीह में बड़ा सड़क हादसा, जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

IMG 20240507 174804

गिरिडीह के बगोदर में आईआरबी के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई l इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई और 10 जवान घायल हो गए l
बगोदर थाना क्षेत्र झरी पुल घाघरा कॉलेज के समीप मंगलवार की दोपहर आईआरबी जवानों से भरी बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी l जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गयी l वही करीब दस जवान घायल हो गए हैं l मृतक जवान की पहचान विकास भगत के रूप में की गई है l ये सभी आईआरबी के जवान है जो गिरिडीह से गढ़वा जा रहे थे, इसी दौरान बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी l इस बाबत बताया जाता है कि शिखर ट्रेवल्स नामक बस जो कि जीटी रोड़ डुमरी की तरफ से बगोदर आ रही थी lतभी बस का चालक एक बाइक को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर डिवाइडर में चढ़ गयी और बस का टायर फटने से सीधे सड़क पर जाकर पलट गयी l इस घटना में बस में सवार एक पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गयी l वंही बस में सवार 12 जवान घायल हो गए l जवानों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया l
इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों और बगोदर पुलिस के सहयोग से बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया l जहा घायलो में चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया l वहीं गंभीर रूप से घायल जवानों को रांची रिम्स भेजने की तैयरी है l अन्य मामूली रूप से घायल जवानों का इलाज बगोदर अस्पताल में किया जा रहा है l इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा बगोदर अस्पताल पहुंचे और घायलो का हाल जाना l साथ ही गभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजने में सहयोग किया l बताया जाता हैं कि बस में कुल 40 जवान सवार थे l इधर घटना को लेकर बगोदर अस्पताल में घायल जवानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment