आसनसोल के प्रसिद्ध व्यवसायी घाँटी क्लॉथ स्टोर के मालिक सुब्रतो घाँटी उर्फ़ मिठू घाटी के पुत्र सुभोजीत घाँटी का ज्वेलरी शोरूम घाँटी ज्वेलर्स में रविवार बंगला नववर्ष के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर नए ऑफर “प्रथमा” का आगाज किया l इस अवसर पर घाँटी ज्वेलर्स को आकर्षक रूप में सजाया गया था l प्रथमा ऑफर के तहत सोने के गहने के मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट दी जाएगी l वही हीरे वंही अन्य मूल्यवान रत्नो कि कीमत पर 10% की छूट दी जाएगी l यह रविवार पहला वैशाख से अक्ष्या तृतीया 10 मई तक चलेगी l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसनसोल के व्यवसायी नरेश अग्रवाल, सुब्रतो घाँटी और उनके दोनों पुत्र सुभाजित घाँटी, अभिजीत घाँटी और अन्य व्यवसायी मौजूद थे l