City Today News

monika, grorius, rishi

घाँटी ज्वेलर्स का प्रथमा ऑफर्स

IMG 20240414 134326

आसनसोल के प्रसिद्ध व्यवसायी घाँटी क्लॉथ स्टोर के मालिक सुब्रतो घाँटी उर्फ़ मिठू घाटी के पुत्र सुभोजीत घाँटी का ज्वेलरी शोरूम घाँटी ज्वेलर्स में रविवार बंगला नववर्ष के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर नए ऑफर “प्रथमा” का आगाज किया l इस अवसर पर घाँटी ज्वेलर्स को आकर्षक रूप में सजाया गया था l प्रथमा ऑफर के तहत सोने के गहने के मेकिंग चार्ज पर 20% की छूट दी जाएगी l वही हीरे वंही अन्य मूल्यवान रत्नो कि कीमत पर 10% की छूट दी जाएगी l यह रविवार पहला वैशाख से अक्ष्या तृतीया 10 मई तक चलेगी l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसनसोल के व्यवसायी नरेश अग्रवाल, सुब्रतो घाँटी और उनके दोनों पुत्र सुभाजित घाँटी, अभिजीत घाँटी और अन्य व्यवसायी मौजूद थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment