City Today News

monika, grorius, rishi

गन्धर्व कला संगम द्वारा वृक्षारोपण

दिन प्रति दिन बढ़ते प्रदुषण और तापमान से जन जीवन प्रभावित हो रहा है l ग्लोबल वर्मिंग के कारण आज लोगों के जीवन खतरे में है l ऐसे में समाज के विकास के नाम पर लगातार जंगल झाड़ियों को काटा जा रहा है, इस दौर में भी कुछ लोग है, जो पर्यावरण को बचाने के लीये आज भी लगातार कोशिस कर रहे है l आसनसोल के गन्धर्व कला संगम द्वारा शुक्रवार को पौध रोपण किया गया l पर्यावरण को बचाने के लीये इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ साथ यहां अतिथि के तौर पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, साउथ पीपी प्रभारी संजीव दे उपस्थित थे। इस मौके पर गंधर्व कला संगम की शास्वती चटर्जी, फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, मुकेश तोदी, सतपाल सिंह कीर पिंकी, विमल मिहारिया आदि उपस्थित थे। सचिन रॉय ने कहा की आज पर्यावरण जिस कदर दूषित हो रही है ऐसे में पेड़ लगाना बहुत जरुरी है l यदि किसी भी कारण से एक पेड़ काटा जाता है तो हमें उसके बदले 10 पेड़ लगाना चाहिए l गंधर्व कला संगम की पहल पर सभी लोगों को साथ लेकर शहर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment