City Today News

monika, grorius, rishi

गढ़ पंचकोट विद्यालय में अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

नितुरिया : सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स पश्चिम बंगाल चैप्टर द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आए स्कूलों का शुक्रवार को फाइनल टूर्नामेंट में प्लेंटी शूट आउट में बर्नपुर रिवर साइड स्कूल ने 3-2 से जीत हासिल की। यह फाइनल टूर्नामेंट सरबड़ी स्थित जीपी इंटरनेशनल स्कूल परिसर मैदान में हुई। मौके पर कोषाध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्य मुख्य अतिथि थे। इनके अलावा कुल्टी ग्रीन पॉइंट एकेडमी के प्रिंसिपल सूर्य शंकर राय सम्माननीय अतिथि, डीएवी रूपनारायण पुर के प्रिंसिपल सौमेन मजुमदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए जीपी इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल जयंत भट्टाचार्य ने बताया कि बीते 10 अगस्त को सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स अंतर्गत आनेवाले आसनसोल और दुर्गापुर दो जोनों के फुटबॉल टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा करवाई गई थी। इनमें दोनों जोनों के प्रत्येक में 16-16 टीमों ने भाग लिया था। इनमें दुर्गापुर जोन से डीएवी अंडाल स्कूल तथा आसनसोल जोन से बर्नपुर रिवर साइड स्कूल चित्तरंजन की टीम फाइनल में स्थान सुरिक्षत किया था। इन्ही दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को फाइनल मुकाबला जीपी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। भारी वर्षा के बीच हुए मुकाबले में डीएवी अंडाल स्कूल दुर्गापुर तथा बर्नपुर रिवर साइड स्कूल चितरंजन की टीमें पूरे उत्साह के साथ मैदान में भिड़ी। मुकाबला काफी रोचक रहा। अंत में पलेंटि शूट आउट में बर्नपुर रिवर साइड स्कूल चित्तरंजन ने 3-2 से जीत हासिल की।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment