आसनसोल मर्चेंट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इंडस्ट्रियल सेमिनार का आयोजन किया गया l यंहा कई बड़ी छोटी कंपनी ने भाग लिया l कई बड़े उद्योगपति भी उपस्थित थे l संस्था के सचिन रॉय ने कहा ये सेमिनार का आयोजन विषेस कर युवाओं के लिए किया गया l
आजकल ज्यादातर युवा बाहर की और भाग रहें है l पढ़ाई हो या अपना करियर बनाना सभी बाहर जाने के इच्छुक दिखाई पड़ते है l ऐसे में युवाओं को जानकारी देने और व्यवसाय से जुड़ने के लीये प्रेरित किया गाय l ताकि युवा ज्यादा से ज्यादा व्यवसाई इंडस्ट्रीस लगाने को लवकर सक्रिय हो l युवाओं को इंडस्ट्री के लिए सही जानकारी देना, मॉल मेट्रिल उपलब्ध करना, लोन की व्यवस्था करने के उदस्य से ये सेमिनार का आयोजन किया गया l इसका युवाओं को काफ़ी लाभ मिल रहा है l हमारा एक ही उदस्य है की यंहा के युवा बाहर ना जायेगा यंही उद्योग लगाये l जिससे कई बेरोजगारों को कार्य भी मिलेगा और युवा भी लाभान्वित होंगे l