रुपनारायणपुर के पश्चिम बंगमंटिया में बंगाल ट्रेडर्स एवं प्रयास के बैनर तले स्वर्गीय चितरंजन रॉय और अभय मंडल के याद में दो दिवसीय फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीम ने हिस्सा लिया l इस टूर्नामेंट में आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर, कुल्टी चित्तरंजन के टीमों ने भाग लिया l इस टूर्नामेंट में प्रत्यक्ष टीम से 7 खिलाडी खेल रहें है l आज एक ग्रुप का मैच खेला जायेगा फिर कल दूसरे ग्रुप का मैच होगा दोनों ग्रुप के बिजय टीम फाइनल में आपस में भिडेंगे l इस टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजक ने कहा की ये दो दिवशीय प्रतियोगिता है l इसबर हमलोग दूसरी बार टूर्नामेंट का आयोजन कर रहें है l