फोसबेकी का जिला शासक से महा-मंथन, आसनसोल को चाहिए फ्लाईओवर और एयरपोर्ट!

single balaji

आसनसोल: दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े वाणिज्यिक संगठन फोसबेकी (FOCBECI) ने एक बार फिर शहर की बुनियादी समस्याओं को लेकर कमर कस ली है। सोमवार को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शासक एस पोन्नाबालम से मिला और शहर के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान फोसबेकी अध्यक्ष सचिन राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने ट्रैफिक जाम, एयरपोर्ट और पार्किंग की गंभीर समस्याओं को प्रशासन के सामने मजबूती से उठाया है।

🚦 ट्रैफिक से राहत के लिए फ्लाईओवर की मांग

सचिन राय ने बताया कि गोधूलि से लोकों मैदान तक फ्लाईओवर निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक की गंभीर समस्या है, जिससे आमजन को रोजाना जूझना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए यह फ्लाईओवर अत्यंत आवश्यक है।

✈️ हिरापुर एयरपोर्ट फिर चर्चा में

प्रतिनिधिमंडल ने हिरापुर एयरपोर्ट को चालू करने की मांग दोहराई। उन्होंने हैरानी जताई कि कुछ पेड़ों की वजह से अब तक एयरपोर्ट संचालन में अड़चन आ रही है। संगठन ने मांग की कि इसपर तुरंत कार्यवाही कर आसनसोल के हवाई संपर्क को सशक्त किया जाए।

focbeci demands2

🅿️ मल्टी स्टोरी पार्किंग और बस स्टैंड के पास नया प्लान

जीटी रोड पर बस स्टैंड के पास मल्टी स्टोरी पार्किंग प्लाजा बनाने का भी सुझाव दिया गया है। बाजारों के बीच ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए यह योजना गेम चेंजर साबित हो सकती है।

🌉 दो जिलों को जोड़ने वाले पुल की मांग

फोसबेकी ने पश्चिम बर्दवान और बर्दवान जिले को जोड़ने वाले एक नए ब्रिज की भी मांग की है जिससे आवागमन आसान हो और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले।

🛣️ सर्विस रोड की मरम्मत अनिवार्य

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सर्विस रोड की खराब हालत को लेकर भी चिंता जाहिर की गई। कहा गया कि इसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं और इसकी तत्काल मरम्मत जरूरी है।

इस अवसर पर सचिव संदीप झुनझुनवाला, आरीष खेतान, पवन गुटगुटिया, स्वपन सरकार, मनोज साहा समेत संगठन के कई सदस्य मौजूद रहे। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है।

ghanty

Leave a comment