FK ग्रुप के चेयरमैन फ़िरोज़ खान FK ने बताया के गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और दिन में टेम्परेचर इतना ज़ियादा रहता है कि लोगों का हालत ख़राब हो जाता है l ऐसे मौसम में FK ग्रुप के CSR इंटिटिव के तरफ से जगह जगह मैन सड़क के किनारे शरबत और ठंडा मिनरल्स वाटर बोतल वितरण कैंप लगाया जा रहा है जहाँ पार FK ग्रुप के CSR वालंटियर्स सड़क में आने जाने वाले मज़दूर, लेबर, टोटो और ठेला, रिक्शा वाले के साथ साथ आम लोगों को ठंडा शरबत पीला रहें है और कोल्ड मिनरल्स वाटर बोतल दे रहें है जिससे लोगों को रहात मिले l
फ़िरोज़ खान FK ने बताया के अभी गर्मी के मौसम लगातार FK ग्रुप के तरफ से ऐसा कैंप अलग अलग एरिया में चलता रहेगा FK ग्रुप के CSR इनटीटिव के मकसद ही आम लोगों को भलाई और उनके हर ज़रूरत में काम आना और राहत पहुँचाना है l