City Today News

monika, grorius, rishi

FK ग्रुप के CSR इनटीटिव के तरफ से शरबत और कोल्ड मिनरल्स वाटर बोतल वितरण कैंप लगाया गया

IMG 20240501 WA0078

FK ग्रुप के चेयरमैन फ़िरोज़ खान FK ने बताया के गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और दिन में टेम्परेचर इतना ज़ियादा रहता है कि लोगों का हालत ख़राब हो जाता है l ऐसे मौसम में FK ग्रुप के CSR इंटिटिव के तरफ से जगह जगह मैन सड़क के किनारे शरबत और ठंडा मिनरल्स वाटर बोतल वितरण कैंप लगाया जा रहा है जहाँ पार FK ग्रुप के CSR वालंटियर्स सड़क में आने जाने वाले मज़दूर, लेबर, टोटो और ठेला, रिक्शा वाले के साथ साथ आम लोगों को ठंडा शरबत पीला रहें है और कोल्ड मिनरल्स वाटर बोतल दे रहें है जिससे लोगों को रहात मिले l

IMG 20240501 WA0077


फ़िरोज़ खान FK ने बताया के अभी गर्मी के मौसम लगातार FK ग्रुप के तरफ से ऐसा कैंप अलग अलग एरिया में चलता रहेगा FK ग्रुप के CSR इनटीटिव के मकसद ही आम लोगों को भलाई और उनके हर ज़रूरत में काम आना और राहत पहुँचाना है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment