दुर्गापुर : शुक्रवार की देर रात तिलक रोड के 30 नंबर स्ट्रीट स्थित एक गैरेज के बगल में रखे कूड़ेदान से धुआं निकल रहा था. स्थानीय लोगों ने कूड़ेदान के सामने जाकर देखा तो शावक जल रही थी l जब शावकों को किसी तरह वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया तो एक शावक की मौत हो गई। पांच शावकों की हालत गंभीर है l शनिवार की सुबह जैसे ही यह घटना सामने आयी, इलाके में सनसनी फैल गयी l इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई। स्थानीय निवासी अपर्णा मुखोपाध्याय ने कहा, रात में कूड़ेदान से धुआं निकलता देख हम वहां गए। मैं छः शावकों को जलता हुआ देखता हूँ। वहां किताबों और कॉपियों से आग जलाई गई है l गंध को फैलने से रोकने के लिए नमक के पैकेटों को फाड़ दिया गया। हम इस क्रूर घटना से स्तब्ध हैं।’ हमने सभी छह नर शावकों को बचा लिया। पांच शावकों की हालत गंभीर है l इनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है l मैं इस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा देने की मांग करता हूं.’
पशु प्रेमी अनिंदिता सरकार ने कहा कि नवजात जानवरों पर यह क्रूर घटना पूरी तरह से अस्वीकार्य है l खबर मिलते ही हम वहां गए l मैं इस घटना में शामिल लोगों को सजा देने की मांग करता हूं l