City Today News

monika, grorius, rishi

प्रतिबंध के बावजूद फल फूल रहा है अवैध लॉटरी का कारोबार, गरीब लुटा रहे, अपने दिन भर की गाढ़ी कमाई

image

झारखंड बंगाल के कई क्षेत्रों में नकली लॉटरी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है l प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है, जिसमें आम आदमी, गरीब तबके के लोग, डेली कमाने खाने वाले, दिन व दिन फँसते जा रहे हैं और अवैध कारोबारी चांदी काट रहे हैं। ये ऐसा धंधा है जिसे आप कह सकते हैं कि आम के आम गुठलियों के दाम। जी हाँ, नकली लॉटरी छापने वालों के अभी बल्ले बल्ले हैं। गाहे बगाहे पुलिस कार्रवाई तो करती है लेकिन इसमें पकड़ा जाता है छोटे मझौल विक्रेता, और जो बड़ा खिलाड़ी है, वह कुछ दिनों के लिए शांत हो जाता है, और फिर शुरू कर देता है अपना अवैध कारोबार l जानकार कहते हैं कि पुलिस की ऐसे कार्रवाई से यह धंधा मंदा तो होता है, लेकिन पुनः फिर कुछ दिनों के बाद धड़ल्ले से शुरू हो जाता है। बताया जा रहा है कि नकली लॉटरी की प्रिंटिंग झारखंड के कई क्षेत्रों में हो रही है, और इसकी सप्लाई बंगाल में भी की जा रही है l

ezgif.com crop

इस नकली लॉटरी के कारोबार से दोनों ही राज्य की सरकारों को करोड़ों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ रहा है l स्टॉकिस्ट बताते हैं कि उनकी बिक्री लगभग 50% से भी कम हो गई है l ऐसे में स्वाभाविक है कि राज्य सरकारों को लॉटरी से मिलने वाले टैक्स में भी 50% से ज्यादा की कमी आई होंगी l फिर क्या वजह होगी जो ऐसे नकली अवैध लॉटरी के कारोबार करने वाले मुख्य सरगनाओं तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही l आये दिन अखबारों में या विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा कुछ नकली लॉटरी छापने वाले मुख्य संचालकों के नाम छापे जा रहे हैं l इनमें झारखण्ड के निक्की वर्मा, तनवीर अंसारी, अजय चौरसिया, रंजन सिंह आदि के नाम आये दिन प्रकाश में आ रहे हैं l सभी लॉटरी स्टॉकिस्ट का एक ही सवाल है कि जानकारी होने के बाद भी प्रशासन इन तक क्यों नहीं पंहुच पा रहा ? क्यों इनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है ? ऐसे छोटे मोटे विक्रेताओं को पकड़ने से क्या होगा ? हालांकि धनबाद कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है l वर्तमान एसएसपी धनबाद से उम्मीद है कि वे इनपर कार्रवाई करेंगे, और जल्द ही अवैध नकली लॉटरी के कारोबार पर नकेल कसा जायेगा। यदि ऐसा हुआ तो ना सिर्फ दोनों राज्यों की सरकारों को लाभ होगा, वहीं आम गरीब डेली लॉटरी खेलनेवाले लोगों को भी राहत मिलेगी, अन्यथा मजदूर गरीब तबके के लोग लॉटरी के लालच में आकर अपने दिन भर की गाढ़ी कमाई लुटाते रहेंगे और नकली लॉटरी कारोबारी मालामाल होते रहेंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment