गणेश पूजा पर नेत्र शिविर: 18 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का मौका

single balaji

सालतोड़ ग्राम पंचायत के पारबेलिया फुटबॉल मैदान में गणेश पूजा के दसवें दिन शुक्रवार को शशिभूषण प्रसाद यादव की स्मृति में 15वां नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर दूर-दराज के गांवों से आए सैकड़ों लोग नेत्र जांच कराने पहुंचे।

📌 18 मरीजों का हुआ चयन
कुल 66 मरीजों (20 महिलाएं और 46 पुरुष) की आंखों की जांच की गई। इनमें से 18 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया, जिनमें 12 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं।

📌 कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि से
शिविर की शुरुआत शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और स्व. शशिभूषण प्रसाद यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई।

📌 गौरवशाली उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के एरिया प्रमुख दीपंकर राय तथा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा मौजूद रहे। इनके साथ ही दिनेश मंडल, डॉ. प्रशांत, नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव और संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

📌 मानव सेवा का संदेश
इस नेत्र जांच शिविर ने यह संदेश दिया कि गणेश पूजा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि सेवा और मानवता का भी उत्सव है। ग्रामीणों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से गरीब और बुजुर्ग मरीजों को नई रोशनी मिलती है।

ghanty

Leave a comment