[metaslider id="6053"]

आसनसोल नगर निगम में इंजीनियरों के हाथ में फैसले? जितेंद्र तिवारी का बड़ा आरोप

कुल्टी/आसनसोल, संवाददाता संजीव कुमार यादव:
आसनसोल नगर निगम को लेकर पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब निगम में फैसले जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की बजाय इंजीनियर ले रहे हैं, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा हो गया है।

तिवारी ने नियामतपुर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नगर निगम का कामकाज जनप्रतिनिधियों की सलाह और परामर्श के साथ होना चाहिए, ताकि आम जनता की समस्याओं का सही समाधान हो सके।

पानी की समस्या पर निगम को घेरा

कुल्टी क्षेत्र में लंबे समय से चल रही पानी की किल्लत पर तिवारी ने निगम प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग रोज़ पानी की तलाश में परेशान हो रहे हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

‘लोकतंत्र पर खतरा’ बताया

पूर्व मेयर ने कहा –

“शहर के विकास कार्यों को गति देने और लोगों को सुविधाएं देने के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है। अगर फैसले सिर्फ इंजीनियर करेंगे तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है।”

जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग

उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम को इंजीनियरों के चंगुल से मुक्त कर जनता की भागीदारी वाले सिस्टम की ओर लौटना होगा। तिवारी ने जनता से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठाएं, ताकि पानी, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर लोगों तक पहुंच सकें।

ghanty

Leave a comment