SIR : देश भर में नवंबर से शुरू, बंगाल सहित 5 राज्यों पर विशेष फोकस, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश मान्य

single balaji

नई दिल्ली/कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने नवंबर से देशभर में मतदाता सूचियों की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी पूरी कर ली है। SIR का कार्यक्रम इस तरह से बनाया जाएगा कि अगले साल मई में चुनाव वाले राज्यों में भी यह काम पूरा हो सके।

मार्च 2026 तक सभी राज्यों में नई मतदाता सूची तैयार करने की योजना है। सभी राज्यों के चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा। बता दें कि देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की फुल बेंच ने देश के तमाम राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी व उनकी टीमों के साथ नई दिल्ली में दो दिवसीय बैठक पूरी की। इसमें एसआईआर से जुड़े तमाम पहलुओं पर गहन चर्चा करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया कि नवंबर के पहले सप्ताह से पूरे देश में एक साथ SIR की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसे 31 जनवरी 2026 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। SIR के लिए बंगाल सहित उन 5 राज्यों को विशेष फोकस पर रखा गया है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

मतदाता सूची को अपडेट करना मकसद

आयोग का दावा है कि उनका पूरा ध्यान केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी पर है, जहां मई 2026 तक चुनाव संपन्न होने हैं। SIR का उद्देश्य मतदाता सूचियों में दोहरे मतदाताओं को हटाना और यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता भारतीय नागरिक है।

दो दशक बाद हो रही समीक्षा

ऐसी समीक्षा 2 दशक बाद हो रही है, क्योंकि शहरीकरण और माइग्रेशन बढ़ने से इसकी जरूरत महसूस हुई। यहां हालात ऐसे आंध्र प्रदेश में 2003-2004 5.5 करोड़ मतदाता थे, अब 6.6 करोड़ हैं। उत्तर प्रदेश में 2003 में 11.5 करोड़ थे, अब 15.9 करोड़ हैं। दिल्ली में 2008 में 1.1 करोड़ थे, अब 1.5 करोड़ हैं।

प्री-फील्ड फॉर्म लेकर घर-घर जाएंगे बीएलओ

बैठक में तय हुआ कि बीएलओ हर मतदाता के घर जाकर प्री फील्ड फॉर्म पहुंचाएंगे। इस प्रक्रिया में 31 दिसंबर तक 18 वर्ष के हर मतदाता को शामिल माना जाएगा। देशभर में कुल 99 करोड़ 10 लाख मतदाता हैं। इनमें से बिहार के करीब 8 करोड़ मतदाताओं की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 2002 से 2004 के बीच SIR में 70 करोड़ मतदाता दर्ज हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि नये 21 करोड़ मतदाताओं को ही जरूरी दस्तावेज देने होंगे।

ghanty

Leave a comment