कोलकाता : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एसआईआर विवाद के बीच प.बंगाल के 24 जिलों के 293 विधानसभा क्षेत्रों की 2002 की मतदाता सूची जारी कर दी है। केवल एक दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी क्षेत्र की सूची जारी नहीं की। आयोग ने संकेत दिया है कि यदि अंतिम रूप से 2002 की सूची नहीं मिलती है, तो 2003 की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को आधार बनाया जाएगा।
पहले 103 सीटों की हुई थी सूची जारी, चार सीटों की सूची थी लापता
इससे पहले 5 अगस्त को आयोग ने 294 में से 103 विधानसभा क्षेत्रों की 2002 की मतदाता सूची जारी की थी। उस समय चार क्षेत्रों की सूची उपलब्ध नहीं थी, जिनमें दक्षिण 24 परगना का कुलपी, और बीरभूम जिले के मुरारई, रामपुरहाट व राजनगर शामिल थे। इसके बाद आयोग ने संबंधित जिलाधिकारियों को तत्काल सूची खोजने के निर्देश दिए थे। बीरभूम की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की सूचियां अंततः मिल गईं। आयोग ने संकेत दिए हैं कि अगर 2002 की सूची नहीं मिलती है, तो 2003 की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को आधार बनाया जाएगा।
टीएमसी का आयोग पर बेशर्मी का आरोप
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर हमला बोला। उन्होंने आयोग पर सांविधानिक निष्पक्षता से समझौता करने और वास्तविक मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की कोशिश में बेशर्म भूमिका निभाने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने भाजपा को राजनीतिक लाभ देने के लिए सांविधानिक सीमाओं का अतिक्रमण किया है।