दुर्गापुर।
शुक्रवार की सुबह ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर तंजीम मिलन कमेटी की ओर से मेनगेट कादरोड क्षेत्र में एक विशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न जुलूस एकत्र होकर मेनगेट मुख्य मस्जिद में जाकर समाप्त हुए। पूरा इलाका भक्ति, नात-ए-पैगम्बर की गूंज और सौहार्द की मिसाल से सराबोर हो गया।
📌 तरुण रॉय का सम्मान
इस अवसर पर अलाउद्दीन खान और मोहम्मद नसीम ने तंजीम मिलन कमेटी के अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण रॉय को टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि तरुण रॉय पिछले 20 वर्षों से तंजीम मिलन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं और लगातार धार्मिक सौहार्द, भाईचारा और सामाजिक एकता के लिए प्रयासरत हैं।
📌 तरुण रॉय का संदेश
अपने संबोधन में तरुण रॉय ने कहा—
“रबीउल अव्वल का महीना मुसलमानों के लिए गहरी धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इस महीने में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) का जन्म और निधन हुआ था। आज के दिन हम न सिर्फ धार्मिक उत्सव मनाते हैं, बल्कि यह भी संकल्प लेते हैं कि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होगी। भारत का संविधान और भाईचारे की ताक़त ही हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है।”
📌 जुलूस में भाईचारे का रंग
जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए। अलाउद्दीन खान, इस्लाम खान, इम्तियाज खान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद रफी, एसके शमीम, फारूक आलम और कई अन्य लोग तरुण रॉय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे।
जुलूस के दौरान बच्चों और युवाओं ने हाथों में तिरंगा और झंडे लेकर “अमन और मोहब्बत जिंदाबाद” के नारे लगाए।
📌 सम्पूर्ण माहौल
पूरा क्षेत्र धार्मिक गीतों, नातों और शांति के संदेश से गूंज उठा। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद-ए-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। इस दौरान जगह-जगह शरबत, मिष्ठान और भोजन के स्टॉल लगाए गए, जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों का स्वागत किया गया।












