ऑडीसी क्लब में आसनसोल एजुकेशन एक्सपो का आयोजन

आसनसोल एआईपी के तत्वाधान ऑडीसी क्लब प्रांगण में आसनसोल एजुकेशन एक्सपो का आयोजन किया गया l यंहा कॅरियर, एएमबीए, एमसीए फेयर लगाया गया l इस फेयर में भारत के प्रायः सभी टॉप मोस्ट कॉलेज के स्टॉल लगाये गाये हैं l किसी भी छात्र के लिए संभव नहीं देश के कोने कोने में स्थित कॉलेज से सम्पर्क करना इसलिए यंहा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं l यंहा छात्र किसी भी college के समस्त चीजों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे l यंहा एमबीए करने में किस कॉलेज के क्या खर्च होते हैं? कूटना फीस लगते हैं? उस खर्च के किये लोन की क्या व्यवस्था हैं? वगेरा वगेरा की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं l यंहा गुजरात, उड़ीसा, बंगाल सहित कई राज्यों के प्रमुख कॉलेज के स्टॉल लगाये गये हैं l फेयर के सुभोजीत गाँगुली, देबब्रत मुखर्जी और आशीष गुप्ता ने कहा इस फेयर का रेस्पॉन्स अच्छा हैं आसनसोल आउट आस पास के स्टूडेंट्स इन्क्वारी के लिए आ रहें हैं l

ghanty

Leave a comment