कोलकाता : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन में 14 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच में ज्यादा से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मैच देख सकें, इसके लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने खास तैयारी की है। इस मुकाबले के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे से टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। प्रशंसक ऑनलाइन ऐप के जरिये भी टिकट बुक कर सकते हैं, जिनकी कीमत 60 रुपये प्रतिदिन यानी पांच दिनों के लिए 300 रुपये से शुरू होगी। वहीं, प्रतिदिन 250 रुपये (पूरे मैच के लिए 1250 रुपये) की भी टिकटें उपलब्ध रहेंगी।
2019 के बाद पहली बार कोलकाता करेगा टेस्ट की मेजबानी
मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन के खिलाफ 14-18 नवंबर तक होने वाला यह मैच भारत-बांग्लादेश के बीच 2019 में गुलाबी गेंद से खेले गए मैच के बाद ईडन गार्डेंस में पहला टेस्ट होगा। यह लगभग 13 वर्षों में विराट कोहली के बिना इस मैदान पर पहला टेस्ट भी होगा, जिन्होंने इस साल लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया था।

इस टेस्ट से पहले ईडन गार्डन्स बंगाल के रणजी ट्रॉफी घरेलू मैचों की मेजबानी कर रहा है। टेस्ट के लिए पिच तैयार होने से पहले बंगाल का अगला मुकाबला शनिवार को गुजरात से होगा। बता दें कि टेस्ट मैच के प्रति दर्शकों के कम होते रूझान को बढ़ाने के लिए कई क्रिकेट संघों द्वारा टेस्ट मैचों के टिकटों की कीमतों में कमी की जा रही है, जिसकी बानगी कोलकाता में सीएबी द्वार देखी जा रही है।












