कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 के पहले एक बार फिर बड़े पैमाने पर नकदी-आभूषणों की बरामदगी हुई है। यह जब्ती प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने की है। बता दें कि राज्य के विभिन्न नगर निकायों में नियुक्ति संबंधी भ्रष्टाचार के मामले में ED की एक विशेष टीम कोलकाता के विभिन्न इलाकों में बीते 2 दिनों से छापेमारी अभियान चला रही है।
नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जाँच के दौरान ईडी ने तारातला के एक व्यवसायी के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। जाँच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, अब तक एक करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। अभी भी पैसों की गिनती की जा रही है। नोट गिनने की मशीने मंगाई गई है। जाँचकर्ता इस बात की जाँच कर रहे हैं कि व्यवसायी के घर इतनी नकदी कैसे आई। दूसरी ओर, ईडी ने लेकटाउन स्थित एक व्यवसायी की बहुमंजिला इमारत पर भी छापा मारा। बताया जा रहा है कि वहाँ से भी भारी मात्रा में सोने के गहने और नकदी बरामद हुई है। बरामद हुए गहनों की मार्केट वैल्यू करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बता दें कि ईडी ने मंगलवार को नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में राज्य में कई जगहों पर छापेमारी की। बुधवार को फिर से छापेमारी शुरू हुई। जाँचकर्ताओं की एक टीम ने तारातला स्थित एक व्यवसायी के घर और कार्यालय की तलाशी ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अब तक वहाँ से 1 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

ईडी ने मंगलवार को नगर निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कोलकाता में बेलेघाटा, बेंटिक स्ट्रीट और पार्क स्ट्रीट समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। जांच दल ने बेलेघाटा के हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित निर्माण और कपड़ा व्यवसायी के खाली पड़े फ्लैट पर छापा मारा। उन्होंने व्यवसायी के तारातला स्थित घर पर भी छापा मारा। यह व्यवसायी रियल एस्टेट के बिजनेस से भी जुड़ा हुआ है।

















