ई.डी. का फिर से अणुव्रत के इलाके में आक्रमण! निजी मेडिकल कॉलेज पर तल्लासी.

बीरभूम (बोलपुर): बोलपुर के शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज में ई.डी. का के छापा मारे जाने की ख़बर पाई जा रही हैं l संयोग से, जब अनुब्रत मंडल गाय तस्करी मामले में जेल में थे, तब इस कॉलेज के नेताओं में से एक मलय पीट को भी सीबीआई और ईडी ने बार-बार बुलाकर पूछताछ किया करती थी l हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने छापा क्यों मारा हैं । वंही दुर्गापुर के कांकसा के मालनदिघी के पास निजी मेडिकल कॉलेज में भी ईडी का छपा पढ़ने की ख़बर हैं l बताया जा रहा हैं की ईडी अधिकारी दो गाड़ियों में मेडिकल कॉलेज आये l वे सुबह साढ़े छह बजे इस मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुए l
दूसरी ओर, शोभापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज दुर्गापुर बिजान में ईडी की टीम चार कारों में सवार होकर कॉलेज पहुंची हैं l सभी जगह सुरक्षा के दृश्टिकोण से केंद्रीय बल बाहर खड़े किये गये हैं l

ghanty

Leave a comment