ईसीएल की 50वीं एजीएम: रिकॉर्ड कोयला उत्पादन और भविष्य की नई दिशा

single balaji

संकटोड़िया, 8 अगस्त 2025
देश की अग्रणी कोयला उत्पादक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने आज अपने 50वें वर्ष का जश्न एक ऐतिहासिक अंदाज में मनाया। मुख्यालय संकतोड़िया में आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) ने न केवल बीते साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, बल्कि भविष्य के विकास का नया खाका भी पेश किया।

बैठक हाइब्रिड मोड में हुई, जिससे देश-भर के शेयरधारक और हितधारक, चाहे वे उपस्थित हों या ऑनलाइन, सभी इस अहम अवसर का हिस्सा बने।

कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद, ईसीएल के सीएमडी सतीश झा, निदेशकगण और कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सहित अनेक दिग्गज मौजूद थे।

सीएमडी सतीश झा ने कहा —

“वित्त वर्ष 2024-25 ईसीएल के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है। हमने अब तक का सर्वोच्च कोयला उत्पादन किया, संचालन और स्थिरता में नए मानक स्थापित किए और शासन ढांचे को और मजबूत बनाया।”

कोल इंडिया के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद ने ईसीएल को संचित घाटा समाप्त करने और लाभांश देने वाली कंपनी बनने की चुनौती दी। उन्होंने सौर ऊर्जा उत्पादन, कोयले से रसायन निर्माण और सतत विकास को भविष्य की प्राथमिकताओं में शामिल करने पर जोर दिया।

बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लेखापरीक्षित वित्तीय विवरण, निदेशकों की रिपोर्ट और आने वाले वर्षों के रोडमैप पर चर्चा हुई।

ईसीएल ने सुरक्षा, स्थिरता, डिजिटल नवाचार और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए यह स्पष्ट किया कि देश की ऊर्जा जरूरतों की रीढ़ बने रहने के साथ-साथ कंपनी अब विविधीकरण और हरित ऊर्जा की दिशा में भी तेज़ी से कदम बढ़ा रही है।

इस 50वीं एजीएम ने साबित कर दिया कि आधी सदी पूरी करने के बाद भी ईसीएल सिर्फ इतिहास नहीं लिख रही, बल्कि भविष्य गढ़ रही है।

ghanty

Leave a comment