City Today News

monika, grorius, rishi

DYFI और TMC समर्थक आमने सामने सलोगन पलटा स्लॉगन

आसनसोल के सिटी बस स्टैंड के पास DYFI समर्थन एवं तृणमूल समर्थक आमने-सामने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी स्लोगन करने की घटना से इलाका उत्ताल हो गया, आसनसोल के ट्रैफिक मोड़ GT रोड के पास से DYFI संगठन की तरफ से कोलकाता के आर जीकर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म और हत्या के प्रतिवाद में बस स्टैंड तक रैली का आयोजन किया गया था ,दूसरी तरफ महिला तृणमूल द्वारा भी पहले से कोलकाता डॉक्टर हत्या का बस स्टैंड पर ही इसका विरोध कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था ,जब DYFI की मिछिल हटन रोड के पास पहुंची तो दोनों पार्टियों के समर्थक एक दूसरे के ऊपर नारेबाजी शुरू कर दी जिससे स्थिति काफी उत्तेजित हो गई। पुलिस ने पुरी परिस्थिति को सभाला।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment