📍 आसनसोल |
हीरापुर थाने के अंतर्गत अवैध शराब और जुए के बढ़ते नेटवर्क को लेकर DYFI (डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया) और AIWDA (अखिल भारतीय महिला जागरूकता संघ) ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में युवाओं और महिलाओं ने थाना घेराव कर प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
🧨 खुलेआम चल रहे हैं अपराध के अड्डे, पुलिस बनी मूकदर्शक?
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हीरापुर, रेलवे कॉलोनी, कुल्टी रोड, तथा आसपास के इलाकों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री और जुए के अड्डे चल रहे हैं, जिनमें कई युवा फंस चुके हैं। इस सामाजिक जहर से मोहल्लों में अपराध, घरेलू हिंसा और युवाओं की बर्बादी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
“हम अपने बच्चों को नशे की गिरफ्त में जाते नहीं देख सकते। पुलिस अगर चुप बैठी रही, तो हम अब चुप नहीं रहेंगे!”
— AIWDA सदस्य रीता देवी
🪧 थाना घेराव में गूंजे नारे, मांगा जवाब
प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर “अवैध कारोबार बंद करो! पुलिस जागो!” जैसे नारे लगाते हुए हीरापुर थाने के सामने धरने पर बैठ गए।
बाद में DYFI और AIWDA के प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन मांगों का उल्लेख किया गया:
- अवैध शराब व जुए के अड्डों को तुरंत बंद किया जाए
- इनसे जुड़े लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए
- इलाके में पुलिस गश्त व निगरानी को बढ़ाया जाए
- नशा मुक्ति और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए
🔥 आंदोलन और तेज़ होगा अगर…
DYFI के ज़िला सचिव ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने दो सप्ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो अगला प्रदर्शन थाना नहीं, कमिश्नरेट मुख्यालय पर होगा। AIWDA की महिला प्रतिनिधियों ने भी कहा कि अब वे चुप बैठने वाली नहीं हैं।
“यह लड़ाई सिर्फ नशे के खिलाफ नहीं, हमारी अगली पीढ़ी को बचाने की है।”
— DYFI युवा कार्यकर्ता अभिषेक मंडल
🚨 स्थानीय लोगों का समर्थन
इस प्रदर्शन को स्थानीय जनता का भी खुला समर्थन मिला। कई बुजुर्गों ने आकर बताया कि मोहल्ले में रात के वक्त असामाजिक तत्वों का जमावड़ा आम हो गया है। बच्चे डर के मारे बाहर नहीं निकलते।