City Today News

monika, grorius, rishi

डीवीसी को टुकड़ों में बांटने का विरोध – डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन सेंट्रल कमिटी की बैठक

मैथन : डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन सेंट्रल कमिटी की बैठक रविवार को मैथन में संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न प्रोजेक्ट के करीब 40 डेलिगेशन ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता कामरेड अशोक घोष ने की । बैठक में आगामी ट्रेड यूनियन इलेक्शन, डीवीसी को तीन भागों में तोड़ने का विरोध, स्मार्ट मीटर, लाइसेंस फी, एफसीए कॉलोनी में मेंटेनेंस, कॉलोनी में चोरी इत्यादि को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में प्रेसिडेंट कामरेड अशोक घोष, जेनरल सेक्रेटरी अनिल प्रसाद, रजत दत्ता, तपन कुंड, यू आर एस पांडेय, सुभाष दुबे, राजू मुखर्जी, नवेंदु चक्रवर्ती, लाल मोहन पांडे, रामनारायण राय, विद्युत कर्मकार, वासुदेव चक्रवर्ती, असीम मित्र, शांतनु दत्त, पंपा चंदा आदि ने अपने अपने बातों को रखा । प्रेसिडेंट कामरेड अशोक घोष ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा डीवीसी को तीन भागों में तोड़ने के फैसले के खिलाफ ऊर्जा मंत्री तथा राहुल गांधी को एक पत्र लिखा गया है । उन्होंने इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए विशेष जानकारी दी तथा आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की । श्री घोष ने कहा कि डीवीसी स्टाफ एसोसिएशन डीवीसी को टुकड़ों में बांटने का विरोध करता रहेगा और इसमें अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है। इस मामले को पार्लियामेंट में भी उठाया जाएगा। बैठक मे यूनिट के प्रेसिडेंट पूर्व विधायक सह अरूप चटर्जी ने भी भाग लिया । अरुप चटर्जी को राहुल गांधी को जो पत्र दिया गया है उसकी प्रति दी गई। श्री चटर्जी ने भी इसमें मदद का भरोसा दिया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment