दुर्गापुर पहुंचे DVC चेयरमैन, DTPS में नए अस्पताल एवं सड़क का किया शिलान्यास

single balaji

👉 ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए DVC का अहम कदम

दुर्गापुर : दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) परिसर में 17 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित नए डीवीसी अस्पताल भवन के निर्माण तथा जलापूर्ति नहर के किनारे दक्षिणी परिधीय सड़क के नवीनीकरण (ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए) हेतु आधारशिला स्थापना समारोह अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन क्षेत्र के समग्र विकास एवं जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर पर अध्यक्ष, दामोदर घाटी निगम, एस. सुरेश कुमार, आईएएस ने दोनों परियोजनाओं की आधारशिला रखी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रस्तावित डीवीसी अस्पताल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिससे न केवल डीवीसी कर्मियों बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क परियोजना के पूर्ण होने से स्थानीय आवागमन सुगम होगा और ग्रामीणों की दैनिक आवश्यकताओं में उल्लेखनीय सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में पीएलएसएस चैतन्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना); अभिजीत दास, कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग); देवेन्द्र कुमार, कार्यकारी निदेशक, एनबीसीसी; सुकुमार साहा, सीजीएम एवं एचओपी, डीटीपीएस; तथा आरपी साह, सीजीएम एवं एचओपी, डीएसटीपीएस की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्त्व प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त डॉ. रजित भट्टाचार्जी, वरिष्ठ महाप्रबंधक; डॉ. दीपिका रॉय, उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य सेवाएँ); समीर कुमार साहा, उप महाप्रबंधक; बासुदेव मंडल, उप महाप्रबंधक; दिलीप अगस्ति, सलाहकार; अमित मोदी, वरिष्ठ प्रबंधक (असैनिक); तथा शमीम अहमद, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋचा मोढ़, उप प्रबंधक द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि नए डीवीसी अस्पताल भवन का निर्माण एनबीसीसी द्वारा किया जाएगा, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। वहीं, परिधीय सड़क परियोजना डीवीसी की सामुदायिक कल्याण, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं क्षेत्रीय विकास के प्रति सतत प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।

ghanty

Leave a comment