दुर्गापुर में सोने की चेन स्नैचिंग, भीड़ ने पकड़ा बर्धमान का नाबालिग चोर

unitel
single balaji

दुर्गापुर: सोमवार रात दुर्गापुर सिटी सेंटर के बीचोंबीच उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। घटना रात लगभग साढ़े आठ बजे विदिशा बस स्टैंड के पास हुई। महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए एक किशोर को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य बदमाश फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिटी सेंटर चतुरंगा इलाके की रहने वाली तनु राय अपने दो सहेलियों और एक युवक के साथ डेली मार्केट जा रही थीं। तभी अचानक एक कार आकर रुकी और उसमें से दो युवक झपटकर उतरे। उन्होंने तनु राय के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की। तनु ने बहादुरी से चेन को पकड़ लिया, जिसके कारण चेन का आधा हिस्सा उनके हाथ में रह गया, जबकि बाकी हिस्सा बदमाश लेकर भाग निकले।

तनु की चीख सुनते ही आसपास मौजूद लोग दौड़े और एक किशोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे तुरंत सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है और उसका घर बर्धमान जिले में है।

पुलिस अब फरार तीन बदमाशों की तलाश में जुट गई है और घटना में इस्तेमाल कार का भी पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिटी सेंटर जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह की वारदात बेहद चौंकाने वाली है।

👉 पुलिस का दावा है कि जल्द ही भागे हुए बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ghanty

Leave a comment