दुर्गापुर में 74 छठ पूजा कमेटियों को मिला ₹10,000 का सरकारी अनुदान

single balaji

दुर्गापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर इस बार दुर्गापुर प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस की ओर से खास पहल की गई है। रविवार की शाम जिला तृणमूल पार्टी कार्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में दुर्गापुर महकमा के अंतर्गत 74 छठ पूजा कमेटियों को ₹10,000-₹10,000 की अनुदान राशि प्रदान की गई।

कार्यक्रम में दुर्गापुर नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव और राखी तिवारी, 2 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की महिला नेत्री असीमा चक्रवर्ती, तथा महा छठ समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

🕉️ व्रतियों की सुविधा और घाटों की सजावट पर रहेगा ज़ोर

राखी तिवारी ने इस अवसर पर कहा,

“हर वर्ष की तरह इस बार भी हम छठ पूजा समितियों को यह अनुदान राशि दे रहे हैं ताकि वे घाटों और तालाबों की सजावट, सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर ढंग से कर सकें। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी व्रती को पूजा के दौरान असुविधा न हो।”

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि,

“छठ पूजा न सिर्फ आस्था का पर्व है बल्कि यह सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। तृणमूल कांग्रेस हमेशा से जनसंपर्क और जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध रही है।”

🌅 छठ घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क

महा छठ समन्वय समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस बार घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश की व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही व्रतियों की सुरक्षा के लिए सिविक वॉलंटियर और गोताखोरों की तैनाती की भी तैयारी है।

🌸 दुर्गापुर के छठ घाटों पर इस बार भक्तिभाव और प्रशासनिक सजगता का संगम दिखेगा — श्रद्धा, सहयोग और सुरक्षा का सुंदर उदाहरण!

ghanty

Leave a comment