City Today News

monika, grorius, rishi

चेन्नई के लिए फिर से अंडाल दुर्गापुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू, लोगों में खुशी

Andal airport

अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट से फिर एक बार चेन्नई की सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। जिससे चेन्नई आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी।आसनसोल सहित बंगाल के ज्यादातर लोग इलाज के लिए चेन्नई और हैदराबाद जाते है l ऐसे लोगों के लिए ये खुसखबरी है l इंडिगो ने गुरुवार से चेन्नई-दुर्गापुर -चेन्नई फ्लाइट शुरु की है । पहले दिन ही इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। चेन्नई से जहां 140 यात्री दुर्गापुर आएं एवं वहीं यहां से करीब 150 यात्री चेन्नई गए। चेन्नई की डायरेक्ट फ्लाइट होने से लोगों में खुशी है। केएनआईए ( आरडीपी) से पहले ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू की फ्लाइट की सेवा उपलब्ध थी । दुर्गापुर से चेन्नई की फ्लाइट पहले भी थी। लेकिन कुछ माह पहले बंद कर दी गई थी।आसनसोल-दुर्गापुर के अलावा दक्षिण बंगाल और पड़ोसी राज्य झारखंड के विभिन्न जिलों के लोग चिकित्सा के लिए चेन्नई जाते है। यहां से सीधी विमान सेवा बंद हो जाने से उन्हें परेशानी होती थी। लोगों की मांग थी कि चेन्नई की विमान सेवा शुरु हो। लेकिन अब इंडिगो ने विमान शुरु किया है। चेन्नई की फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को मिलेगी। चेन्नई से दुर्गापुर के लिए फ्लाटइ सुबह 5.45 बजे विमान उड़कर दुर्गापुर एयरपोर्ट में सुबह 8.25 बजे उतरेगा। वहीं वापसी में दुर्गापुर से 8.55 बजे उड़ान भरेगा जो 11.25 बजे चेन्नई पहुंचेगा। इस एयरपोर्ट से फिलहाल इंडिगो की मुंबई – दुर्गापुर फ्लाइट सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को जारी रहेगी। वहीं बंगलुरु, हैदराबाद एवं दिल्ली की फ्लाइट पूरे सप्ताह उपलब्ध है ।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment