दुर्गापुर स्पंज आयरन फैक्ट्री में विस्फोट, बिहार के मजदूर की मौत – सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

single balaji

दुर्गापुर, बुधवार। औद्योगिक नगरी दुर्गापुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कमलपुर स्थित एक निजी स्पंज आयरन फैक्ट्री में मंगलवार देर रात अचानक बड़ा विस्फोट हो गया। इस हादसे में ठेका मजदूर नवीन कुमार (27) की झुलसकर मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात की शिफ्ट के दौरान हुआ जब मजदूर गर्म स्लैग से भरे लाडल (Ladle) के पास काम कर रहे थे। अचानक लाडल फट पड़ा और आग जैसी तपती स्लैग बाहर निकल गई। इसमें बिहार के नवादा जिले का निवासी नवीन कुमार पूरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बाकी पाँच मजदूरों को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत विधाननगर स्थित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया।

इलाके में सनसनी, फैक्ट्री प्रबंधन पर सवाल

हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मजदूरों और स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है। मजदूरों का आरोप है कि यदि फैक्ट्री प्रबंधन ने समय रहते सुरक्षा उपाय किए होते तो यह हादसा नहीं होता।

श्रमिक संगठन ने जताया आक्रोश

तृणमूल श्रमिक संगठन की दुर्गापुर कोर कमिटी मौके पर पहुँची और मृतक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कमिटी सदस्य बंटी सिंह ने कहा,
👉 “नवीन कुमार की मौत बेहद दुखद है। हम सुनिश्चित करेंगे कि मृतक के परिवार को उचित मुआवज़ा मिले और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की माँग करेंगे।”

परिवार और गाँव में कोहराम

नवीन कुमार की मौत की खबर जैसे ही बिहार के नवादा स्थित गाँव पहुँची, पूरे गाँव में मातम छा गया। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बिहार सरकार से भी परिवार को मुआवज़ा और नौकरी देने की माँग की है।

प्रशासन ने की जाँच शुरू

पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए श्रम विभाग भी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

ghanty

Leave a comment