दुर्गापुर रेडक्रॉस के 51वें रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रचा इतिहास

single balaji

दुर्गापुर: पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी की शाखा ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पर एक ऐतिहासिक पहल की। इस मौके पर आयोजित 51वें वार्षिक रक्तदान शिविर में कुल 70 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज में मानवता और जिम्मेदारी की नई मिसाल पेश की।

शिविर में दुर्गापुर और आस-पास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आए। कार्यक्रम में शामिल हुए नगर निगम प्रशासक मंडली की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, जिला तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता उज्ज्वल मुखर्जी, विमेंस कॉलेज की प्राचार्या महानंदा कंजिलाल, NSHM कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. देव कुमार दास, इनहर विल की अलका, हेल्थ वर्ल्ड के सुमित बनर्जी, पीएसपी परिवार के संदीप सिकदर, समाजसेवी अमिताभ बनर्जी, सुब्रत कोनार, कन्वेनर साइकत चटर्जी, संयुक्त सचिव अभिजीत पाल और आनंद घोष, गौतम अधिकारी, डॉ. सुकुमार सिंह, विजय चट्टर्जी और अभिजीत दास समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अनिंदिता मुखर्जी ने इस अवसर पर कहा कि “दुर्गापुर रेडक्रॉस सोसाइटी ने शहर के चिकित्सा जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा और न्यूरोथेरेपी सहित कई विभागों में नामी चिकित्सक जुड़े हुए हैं। यह संस्था हर साल नए मानदंड तय करती है और लोगों को सामाजिक दायित्व निभाने के लिए प्रेरित करती है।”

समाजसेवी अमिताभ बनर्जी, आनंद घोष, सुमित बनर्जी और संदीप सिकदर ने भी इस रक्‍तदान शिविर के लिए दुर्गापुर रेडक्रॉस सोसाइटी की सराहना की। सभी ने कहा कि यह शिविर न सिर्फ स्वास्थ्य सेवा को मजबूती देता है, बल्कि समाज को एकजुट कर मानवता को आगे बढ़ाने का एक जरिया है।

इस अवसर पर थैलेसीमिया, रक्तदान के लाभ और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर भी लोगों को जागरूक किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी ने घोषणा की कि आने वाले समय में भी इस तरह के शिविरों का विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

दुर्गापुर रेडक्रॉस सोसाइटी का यह रक्तदान शिविर बन गया मानवता, सेवा और सामाजिक जागरूकता का महोत्सव, जिसने साबित कर दिया कि 50 साल पूरे होने पर यह संस्था केवल इतिहास नहीं बना रही बल्कि भविष्य भी गढ़ रही है।

ghanty

Leave a comment