महानवमी के अवसर पर दुर्गापुर में निकला महा रैली, दिखें आकर्षक झांकी

unitel
single balaji

दुर्गापूजा के महानवमी के अवसर पर दुर्गापुर के मेनगेट के वार्ड नंबर 13 और कादा रोड से जुलूस निकाला गया l इस जुलूस में महिलाएं और पुरुष लाठी का खेल खेलते नजर आई l जुलूस क्षेत्र की परिक्रमा करता हुआ यहां से कनिष्क मंदिर पहुंचा। विभिन्न अखाड़ा समितियां दुर्गापुर के कनिष्क मंदिर पहुंचीं l वहां से जुलूस एक साथ निकाला गया l सड़क के दोनों ओर देखने वालों की भीड़ देखि गई l यह जुलूस दुर्गापुर इस्पात नगर के कनिष्क मोड़ से शुरू होकर सेकेंडरी शिवाजी आशीष मार्केट होते हुए चित्रालय मैदान तक पहुंचता है l रैली में आकर्षक झाँकिया भी देखि गई l हनुमान बने एक युवक रैली के बीच में चल रहा था जो आकर्षण का केंद्र था l

ghanty

Leave a comment