• nagaland state lotteries dear

दुर्गापुर मोचीपाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में लारी के टक्कर से बाइक सवार की मौत

IMG 20240321 144142

फिर एक पथ दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की गई जान। दुर्गापुर के मोचीपारा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है की व्यक्ति बाइक पर सवार होकर मुचीपाड़ा से राजबांध की ओर जा रहा था, तभी पीछे से एक बड़ी लॉरी आयी और बाइक समेत लैंप पोस्ट से टकरा गयी l टक्कर लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। अज्ञात व्यक्ति के नाम और पहचान की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इस दुर्घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई।

ghanty

Leave a comment