दुर्गापुर, सोमवार।
दुर्गापुर नगर निगम की टीम जब सोमवार को वार्ड नंबर 32 के पियाला इलाके में सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने पहुंची, तो वहां हालात अचानक बेकाबू हो गए। विरोध में सैकड़ों लोग जुट गए और निगम अधिकारियों से तीखी झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण बन गया।
सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर कोकओवेन थाना पुलिस के साथ-साथ कॉम्बैट फोर्स भी तैनात की गई ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
निगम अधिकारियों ने बताया कि इस ज़मीन पर लंबे समय से अवैध निर्माण किया जा रहा था। पहले ही नोटिस जारी कर लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद सोमवार को निगम ने कार्रवाई शुरू की।
वहीं, स्थानीय व्यक्ति प्रताप पाल का कहना है,
“यह ज़मीन मेरी पुश्तैनी संपत्ति है। नगर निगम जबरन तोड़फोड़ कर रहा है। हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निगम की मशीनरी जब निर्माण तोड़ने लगी, तो स्थानीय महिलाएं भी विरोध में सड़क पर उतर आईं। कुछ ने रास्ता जाम कर दिया और निगम कर्मियों को काम रोकने की चेतावनी दी।
हालांकि, प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि
“यह सरकारी भूमि है और किसी भी तरह का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
फिलहाल इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है और तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।












