दुर्गापुर में बीजेपी के बंद का आह्वान को लेकर काफी तनाव है l बीजेपी विधायक लक्ष्मण घरुई पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया l इस दिन भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई के नेतृत्व में बंद के समर्थन में विरिंगी चौराहे से जुलूस निकाला गया और वह जुलूस जैसे ही तृणमूल समर्थकों के बाइक जुलूस से टकराया, झमेला बढ़ गया l घटना में बीजेपी विधायक लक्ष्मण घरुई और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के सामने ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की l बीजेपी विधायक लक्ष्मण घरुई ने कहा पुलिस मुकदर्शक बनी रही और लाठी डंडा से तृणमूल के कार्यकर्ताओ ने हमला किया है l उधर, तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ है l