दुर्गापुर गैंगरेप : पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, दो अन्य संदिग्धों की तलाश, गवर्नर मिलेंगे पीड़िता से

unitel
single balaji

दुर्गापुर : दुर्गापुर में MBBS की छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह जानकारी आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने दी.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दु्र्गापुर गैंगरेप मामले में पुलिस टीम ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयार की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शेख शफीकुल के रूप में हुई है.

इधर, पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार के संकेत मिले हैं. अंदरूनी जख्मों के साथ ही भारी रक्तस्राव का ज़िक्र किया गया है. वहीं, सूबे के गवर्नर डॉ. सीवी आनंद बोस भी दुर्गापुर पहुंचने वाले हैं. वे पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे.

पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले शनिवार को तीन आरोपी अप्पू बाउरी (21 वर्ष), शेख फिरदौस (23 वर्ष) और शेख रियाजुद्दीन (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद रविवार को चौथे आरोपी शेख नसीरुद्दीन (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया जो घटनास्थल से भागने के लिए इस्तेमाल की गई बाइक का मालिक है. अब पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी पकड़े जा चुके हैं, हालांकि दो अन्य संदिग्ध अब भी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस के अनुसार, ‘यह मामला शुक्रवार रात का है जब 23 साल की पीड़िता अपने एक पुरुष मित्र वसीम अली के साथ कॉलेज से बाहर डिनर के लिए गई थी. उसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे घेर लिया और गैंगरेप किया.

घटना के बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में पता चला कि पीड़िता दूसरे वर्ष की एमबीबीएस छात्रा है.

ghanty

Leave a comment