दुर्गापुर: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर शनिवार रात डीपीएल क्षेत्र में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, डीपीएल कॉलोनी की एजोन आदि बाड़ी पूजा कमेटी अपनी प्रतिमा को विसर्जन के लिए दामोदर नदी घाट ले जा रही थी। इसी दौरान डूमुरतला सार्वजानिन दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ उनका टकराव हो गया।
आरोप है कि डूमुरतला समिति के कुछ सदस्यों ने एजोन समिति के जुलूस को रोकने की कोशिश की और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट तक पहुँच गई। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने दोनों समितियों को समझाने का प्रयास किया।
रविवार दोपहर एजोन आदि बाड़ी पूजा कमेटी ने कोक पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं, डूमुरतला पूजा समिति ने भी आरोपों से इनकार करते हुए उल्टा दूसरी समिति पर ही तनाव फैलाने का आरोप लगाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस दोनों समितियों की शिकायतों की जांच कर रही है। इलाके में रविवार को भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धार्मिक अनुष्ठान में ऐसे विवादों से पूरे समाज की छवि खराब होती है और प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।