दुर्गापुर: दुर्गापुर के बहुचर्चित गौकांड मामले में गिरफ्तार भाजपा युवा नेता पारिजात गांगुली को मंगलवार को एक बार फिर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया। इस पेशी को लेकर अदालत परिसर और स्थानीय राजनीतिक हलकों में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा।
गौरतलब है कि कॉकओवन थाना पुलिस ने 11 जुलाई को गांगुली को धनबाद से गिरफ्तार किया था। उसी दिन उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया था। मंगलवार को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें दोबारा अदालत में लाया गया।
🔎 सियासी हलचल तेज
इस पूरे प्रकरण को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि पारिजात गांगुली को “राजनीतिक षड्यंत्र” के तहत फँसाया जा रहा है। वहीं, विपक्षी दलों का आरोप है कि भाजपा नेताओं पर आए इस तरह के मामले उनकी “दोहरी राजनीति” को उजागर करते हैं।
⚖️ आगे की राह अदालत के हाथ
अदालत में पेशी के बाद अब अगले आदेश का इंतजार है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी पूछताछ की जा सकती है।
इस बीच, दुर्गापुर और आसपास के इलाकों में इस केस को लेकर गहमागहमी बढ़ी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग नेता के समर्थन में सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है, जबकि विरोधी दल इसे भाजपा की नैतिक हार बता रहे हैं।