भादो महीने में नए अदालत भवन का उद्घाटन! अधिवक्ताओं में नाराज़गी, प्रशासन पर सवाल

unitel
single balaji

दुर्गापुर । (दिलीप सिंह)
दुर्गापुर अदालत परिसर में बने नए अदालत भवन का उद्घाटन अगले महीने 6 सितंबर को होने जा रहा है। लंबे समय से निर्माणाधीन इस भवन के उद्घाटन को लेकर जहाँ सरकार और प्रशासन तैयारी में जुटा है, वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश और नाराज़गी का माहौल देखा जा रहा है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि भादो महीने में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता। शास्त्रों और परंपरा के अनुसार यह समय नए काम की शुरुआत के लिए अशुभ माना जाता है। कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नाम न बताने की शर्त पर कहा –

“सरकार ने उद्घाटन की तारीख तय करते समय स्थानीय परंपरा और भावनाओं का ध्यान नहीं रखा। भादो महीने में अदालत भवन का उद्घाटन करना शुभ नहीं है। उद्घाटन दुर्गा पूजा के समय या पितृपक्ष के बाद करना उचित होगा।”

स्थानीय बुजुर्गों का भी यही मानना है कि इस महीने कोई नया कार्य या गृह प्रवेश शुभ नहीं माना जाता। उनका सुझाव है कि भादो खत्म होने के बाद ही उद्घाटन किया जाए ताकि अदालत भवन की नींव शुभ फलदायी हो सके।

उधर प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सरकार ने उद्घाटन की तारीख पहले से ही तय कर दी है और उसमें बदलाव की संभावना फिलहाल कम है। हालांकि बढ़ते विरोध को देखते हुए अधिकारियों की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

ghanty

Leave a comment